PM Fasal Bima Yojana | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration | Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2020 | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana List
हेलो दोस्तों प्रधान मंत्री किसान बिमा योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया केंद्र सरकार ने जारी कर दी है जो भी किसान भाई अपनी फसल का बिमा , kisan bima yojana form pdf तथा योजना का लाभ लेना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
इस आर्टिकल के के माध्यम से बताये गए स्टेप को फॉलो करे ,संपूर्ण जानकारी पाने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट, फसल बीमा योजना में अपना नाम कैसे देखें?, प्रधानमंत्री फसल बीमा कैसे चेक करें?
फसल बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यह एक सरकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत किसानों की फसल नुकसान या नष्ट हो जाने पर सरकार द्वारा सहायता धनराशि दी जाती है जिसमें से आपको हर महीने कुछ प्रीमियम जमा करना होता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022
देश के किसानों के उन्नत के लिए सरकार ने का भी सरकारी योजनाओं का आरम्भ किया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की आय दोगुना फसल बढोत्तरी के लिए यह योजना का आरम्भ किया है ।
योजना की पात्रता तथा मात्र वोट दस्तावेज आवेदन की प्रक्रिया इस आर्टिकल पर हम जानेंगे ।
Pm Fasal bima yojna के तहत देश के सभी किसानों को प्राकृतिक आपदा या फसल की बर्बादी होने पर बीमा प्रदान किया जाएगा
| ये योजना का लाभ भारतीय कृषि बीमा योजना [ kisan bima yojana form pdf ] की कम्पनी द्वारा किया जाएगा । यदि किसी वजह से आपकी फसल नष्ट हो जाती है तो आपको बीमा के तौर पर राशि मुहैया कराई जाएगी ।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा 880000000₹ का बजट निर्धारित किया है ।
Fasal bima yojana 2022 योजना के तहत सभी किसानों को खरीफ फसल के लिए 2% और रबी फसल के लिए 1.5 %भुगतान कंपनी द्वारा होगा ।
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर के आप इस योजना के पात्र हो सकते हैं ।
आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 Aatmanirbhar 3.0 Application Form
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन हेतु
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि 31 जुलाई है ।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आवेदन करने से पहले आपको एक अकाउंट बनाना होता है ।

सबसे पहले New Registration पर क्लिक करे तथा दिए गए फोटो अनुसार अपनी जानकारिया भरे, बैंक डिटेल्स से जुडी जानकारी भरनी पड़गी। Redirect Link

- एकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पूछी गई जानिए जानकारियां भरें ।
- जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें तथा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें ।

- अकाउंट बनने की बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करके आपको फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म भरे तथा सबमिट पर क्लिक करे।
- फिर इसके बाद फसल बीमा योजना का फॉर्म चेक कर कही गलती तो नहीं हुई, क्लिक कर आगे बढे।
- आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मर सबमिट का Massage आ जायेगा। की आपका सफलता पूर्वक रेस्ट्रेशन हो गया है।
Premium In PMFBY Scheme
फसल | बीमा देय राशि |
खरीफ फसल | 2.0% |
रबी फसल | 1.5% |
बागवानी फसलें | 5% |
Fasal Bima Yojana Eligibility
- इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र होंगे ।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पात्र वही होगा जो भारतीय मूल रूप से निवासी होगा।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी जमीन पर की गई खेती का बीमा करवा सकते हैं ।
- वीना का पात्र वही मान्य होंगे जो इस योजना का लाभ नहीं ले रहे होंगे ।
- इस योजना का लाभ उदार की जमीन ली हुई खेती पर भी बीमा करवा सकते हैं ।
PMFBY के जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशनकार्ड
- किसान का आईडी कार्ड होना अनिवार्य
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि आपकी जमैन बाड़े से है तो खेत के मालिक का बाड़ा करार होना अनिवार्य है
- खेत का खाता नम्बर या खसरा नम्बर
- आवेदक का फोटो
- किसान द्वारा फसल बुआई करने की तिथि आदि सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।
MP Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
यदि यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।
- सर्वप्रथम आपको नजदीकी बीमा कम्पनी पर जाना होगा ।
- तथा उसके पश्चात आपको कृषि विभाग के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा ।
- आवेदन पत्र पर पूछी गई जानकारियां भरें जैसे मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, आदि की जानकारी भरनी होगी ।
- तथा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदक पत्र कृषि विभाग में जमा करा दें ।
- इसके पश्चात आपको आपकी प्रीमियम की राशि जमा करनी होगी ।
- आपको 1 रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जो संभाल के रखने के लिए बोला जाएगा ।
- इस नंबर के माध्यम से आप अपनी आवेदन की स्थिति जा सकते दोबारा कृषि विभाग के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की स्थिति कैसे देखें ?
- सबसे पहले आपको PM Fasal Bima Yojana [ फसल बीमा योजना ] की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े ।
- इस पेज पर आपको अपना रिसिप्ट नंबर भरना होगा तथा कैप्चा कोड डालकर सर्च स्टेटस की बटन दबाकर चेक कर सकते है ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।
बीमा क्लेम करते समय रखना होगा इन बातों का ध्यान
यदि आप PM Fasal Bima Yojana 2021 का क्लेम करना चाहते हैं तो आपको बीमा कम्पनी को छोटे पैमाने के तौर पर उसके प्राकृतिक आपदा की जानकारी प्रदान करनी होगी। यह जानकारी समय से देनी होगी ,यदि आप जानकारी समय पर नहीं देते हैं | तो आपको बीमा कंपनी क्लेम भुगतान नहीं करेगी।
अधिक बरसात हो जाना भू- सकल हो जाना बादल फटना प्राकृतिक आग लगना इस तरीके की सामान्य जानकारी देनी होगी ।हाल ही में 930000 किसानों के बीमा क्लेम रद्द कर दिये गये हैं, क्योंकि उन्होंने समय पर बीमा कम्पनी व प्राकृतिक आपदा की जानकारी नहीं की थी इसीलिए दोस्तों आप गलती मत कारना ।
आपको बस इसी बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरीके के प्राकृतिक आपदा होती है, तो आपको समय पर बीमा कम्पनी को जानकारी देना अति आवश्यक है । यदि आप की फसल का नुक्सान पहुंचा है तो आपको नीचे दी गई जानकारियों को भुलाकर बीमा राशि का क्लेम पा सकते हैं ।
Fasal Bima Yojana
- सबसे पहले किसान को फसल के पहुंचे नुक्सान की जानकारी Insirence Company को तथा बैंक यदि राज्य सरकार अधिकारी को देनी होती है ।
- यह जानकारी किसी टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके नुक्सान होने के बाद पर घंटे के भीतर देनी होती है ।
- यदि इंश्योरेंस कम्पनी के अलावा किसी और नुक्सान की जानकारी दी है, तो सुनिश्चित करना होगा वह जल्द से जल्द जानकारी इंश्योरेंस कम्पनी तक पहुंचाए ।
- अगले 10 दिन के अंदर अभी फसल को पहुंचे नुक्सान ही आकलन नुक्सान निर्धारित करना रहेगा ।
- ये सारी जानकारी सफलतापूर्वक होने के पश्चात पंद्रह दिन के अन्दर बीमे की राशि खाते में पहुंचा दिया जाता है ।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Overveiw
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
विभाग | Minestri of Agriciulture and Farmers Wellfair |
लाभार्थी | देश के किसान |
फसल बीमा कैसे चेक करें? | Onlineoffline |
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथि | प्रारम्भ में |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जुलाई |
उद्देश्य | देश के किसानों को सशक्त बनाना |
सहायता राशि | 200000 तक का बीमा |
योजना का प्रकार | केन्द्र सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
- PM Fasal Bima Yojana को देश के किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल के नुकसान पर Insorence Cover प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है।
- सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों तक fasal bima का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। जिस के लिए सरकार द्वारा प्रचार किया जाता है।
- Fasal Bima Yojana को 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया जाता है।
- Fasal bima Yojana में फरवरी 2022 में कुछ संशोधन भी किए गए हैं।
- जिससे कि सभी किसानों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।
- संशोधित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार वह राज्य जिनमें स्टेट सब्सिडी की पेमेंट लंबे समय तक विलंब है वह इस योजना में भाग नहीं ले पाएंगे।
- Bima Company द्वारा 0.5% प्राप्त हुई प्रीमियम की राशि Information , Education And Comunication Activity के लिए खर्च की जाती है।
- इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए एक Central Advaisery कमेटी का भी गठन किया गया है।
- Pradhanmantri Fasal Bima Yojana को आधार एक्ट 2016 के अंतर्गत संचालित किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत क्लेम रेश्यो 88.3 प्रतिशत है।
- सरकार द्वारा समय-समय पर फसल बिमा योजना की समीक्षा की जाती है एवं सभी हितग्राही को से संवाद किया जाता है।
- फसल बिमा योजना 2022 के माध्यम से अब तक लाखों किसानों को लाभ पहुंचा है।
- पहले 3 वर्षों में किसानों द्वारा लगभग 13000 करोड रुपए का प्रीमियम जमा किया गया है।
- जिसके बदले उनको 60000 करोड रुपए तक का इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त हुआ है।
- फसल बिमा का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास आधार नंबर वो भी रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
Read Post :
Vridha Pension Yojana 2021-22
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करे ऑनलाइन
राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया चालू
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 गतिविधि कैलेंडर
फसल बिमा योजना गतिविधि कैलेंडर | खरीफ फसल | रबी फसल |
अनिवार्य आधार पर लोनी किसानों के लिए स्वीकृत ऋण के लिए | अप्रैल से जुलाई तक | अक्टूबर से दिसम्बर तक |
किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए कट ऑफ़ तारीख इन तारीखों में चेक करे | 31 जुलाई | 31 दिसम्बर |
उपज डेेटा प्राप्त करने के लिये कट आफ तारीख में देखे | अतिंम फसल के एक महीने के भीतर | अतिंम फसल के एक महीने के भीतर |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रीमियम के प्रकार | वर्ष 2016 के लिये देय राशि | वर्ष 2019 के लिये देय राशि |
किसान द्वारा प्रीमियम की धनराशि | रू 900 | रू 600 |
शतप्रतिशत नुकसान की दशा मे किसान को प्राप्त होने वाली धन राशि | रू 15000 | रू 30000 |
रबी सीजन 2022 के लिए प्रीमियम की राशि
फसलों के नाम | प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की देय धन राशि |
गेहूं | Rs 11000.90 |
सूरजमुखी | Rs 661.62 |
सरसों | Rs 681.09 |
चने | Rs 505.95 |
जौ | Rs 661.62 |
फसल बीमा योजना में जमा किया गया प्रीमियम
- पिछले तीन सालों में फसल बिमा में 13,000 करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा हुआ है |
- लेकिन जब प्राकृतिक आपदा आई, तो किसानों को प्रीमियम से साढ़े 4 गुनी राशि करीब 64,000 करोड़ रुपये मुआवजा के रूप में प्राप्त हुआ।
- तोमर ने बताया कि प्रीमियम की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- यह खरीफ फसल के लिए 2 फीसद, रबी फसल के लिए 1.5 फीसद और व्यावसायिक और बागवानी फसलों के लिए अधिकतम 5 फीसद है।
- लॉकडाउन के दौरान Fasal Bima Yojana के तहत 8,090 करोड़ रुपये से अधिक के दावों का भुगतान किया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम राशि
SN | फसलों के नाम | प्रीमियम राशि प्रति एकड़ |
1 | कपास | 1732.50 रुपए प्रति एकड़ |
2 | मक्का | 356.99 रुपए प्रति एकड़ |
3 | बाजरा | 335.99 रुपए प्रति एकड़ |
4 | धान | 713.99 रुपए प्रति एकड़ |
5 | गेहूं | 409.50 रुपए प्रति एकड़ |
6 | सूरजमुखी | 267.75 रुपए प्रति एकड़ |
7 | चना | 204.75 रुपए प्रति एकड़ |
8 | सरसो | 275.63 रुपए प्रति एकड़ |
9 | जौ | 267.75 रुपए प्रति एकड़ |
शिकायत दर्ज कैसे करें ?
Redirect Link :[email protected]
आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऐसे करे शिकायत दर्ज फसल बिमा योजना की |
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा होमबेस खुलेगा इसके पश्चात टेक्निकल ग्रीवीएन्स के ऑप्शन दिखाई देगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इस पेज पर आपको नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करना है ।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात Submit Butten पर क्लिक कर इस तरीके से आप शिकायत दर्ज कर सकते ।
फसल मुआवजा की लिस्ट कैसे देखें?
- PMFBY योजना की आधिकारिक वेबसाइट- pmfby.gov.in है।
- इस वेबसाइट पर आप योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त करे ।
- किसान का विवरण भरे |
- सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट करे ।
- और विवरण देख पाएंगे जैसे की मुवजा रिपोर्ट कब मिलेगी आदि |
ये भी पढ़े:
Mukhyamantri Udyami Yojana
PM Modi Yojana 2022
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022
FAQs: PM Fasal Bima Yojana (प्रश्नोत्तर)
Pm fasal kisan Bima Yojana के तहत किसानो की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है तो उन लोगो को सरकार द्वारा इसके लिए किसानो को बीमा दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चेक करने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल मैं बता रखा है।
सूचना देने के 15 दिनों के अंदर फसल की राशि मिल जाएगी।