HSSC TGT Recruitment 2022 कल से शुरू-ऑनलाइन फॉर्म लिंक यहाँ पाएं


HSSC TGT Recruitment 2022- हरियाणा के स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के खाली पदों पर हरियाणा एसएससी 7471 पदों के लिए एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 शुरू करने जा रहा है। हरियाणा शिक्षा विभाग की ग्रुप सी सेवाओं के अंतर्गत 11 से ज्यादा विभिन्न विषयों के लिए कुल 7471 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) की भर्ती के लिए 27 सितम्बर 2022 को नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि इन रिक्तियों को शेष हरियाणा और मेवात कैडर के तहत विभाजित किया गया है ।

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी । आपको इस आर्टिल्स से विषयवार एचएसएससी टीजीटी रिक्ति विवरण , इन पदों पर योग्यता रखने वाली जानकारी और आवेदन पत्र अप्लाई करने की शुरू तिथि और अंतिम तिथि सहित ऑनलाइन फॉर्म भरने का सीधा लिंक मिल जाएगा।

Download Official Notification PDF

HSSC TGT Recruitment 2022

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, उर्दू, संस्कृत, कला, संगीत, गणित, विज्ञान और गृह विज्ञान विषयों के लिए टीजीटी भर्ती 2022 शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके लिए HSSC TGT Recruitment 2022 नोटिफिकेशन 27 सितम्बर 2022 को ऑफिसियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर प्रकाशित हुआ है। सम्बन्धित विषय में स्नातक डिग्री और साथ में HTET या STET उत्तीर्ण उमीदवार एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने में सक्षम है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों , टीजीटी पदों के लिए 7471 उमीदवारो की भर्ती मेवात कैडर और शेष हरियाणा में की जाएगी।

उमीदवारो का चयन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर होगा। TGT के पद पर निक्युत होने वाले उमीदवार को वेतन स्तर 7 पर 44900 –142400 रुपये और ग्रेड वेतन 4600 हर महीने सैलरी दी जाएगी । इन पदों पर योग्यता रखने वाले और इच्छुक उमीदवार एचएसएससी टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2022 तक केवल hssc.gov.in पोर्टल पर स्वीकार किये जाएंगे। लेकिन उमीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

HSSC TGT Recruitment

हरियाणा में 7471 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती अधिसूचना : महत्वपूर्ण जानकारी

भर्ती प्राधिकरण एचएसएससी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
विज्ञापन संख्या 02/2022
वेतन ₹ 44900 –142400
कुल रिक्तियां 7471
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
कैटेगरी सरकारी जॉब्स
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26/10/22
चयन प्रक्रिया 1. लिखित परीक्षा 2. सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव
आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in

Haryana TGT Teacher Vacancy 2022 (ROH & Mewat Cadre)

Subjects TGT Teacher Vacancy
Rest of Haryana
Physical Education 821
Science 1297
English 1751
Sanskrit 714
Urdu 21
Music 10
Home Science 73
Arts 1443
MEWAT CADRE
Physical Education 246
Home Science 6
Science 234
Mathematics 83
Social Studies 93
Urdu 100
Hindi 106
Arts 260
Music 1
Total 747

हरियाणा टीजीटी भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन

हरियाणा टीजीटी भर्ती 2022 पर आवेदन करने के लिए बोर्ड द्वारा कुछ शर्ते और नियम रखें गए है। इन पदों पर निक्युत होने के लिए उमीदवार के पास यह योग्ताएं होनी चाहिए जोकि प्रकार है –

  • उमीदवार के पास सम्बन्धित विषय के साथ स्नातकग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 10 +२ मैट्रिक या हायर लेवल तक हिंदी/संस्कृत को एक विषय के रूप में अवश्य पढ़ा होना चाहिए।
  • हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को योग्यता में शामिल नहीं किया गया है।

Haryana HSSC TGT Bharti 2022 पर आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

अधिसूचना जारी तिथि 27 सितंबर 2022
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आरंभ तिथि 5 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2022
एप्लीकेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022

HSSC TGT Online Application Form 2022 Direct Link

Haryana Teacher Recruitment 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी। TGT Recruitment 2022 को केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए और कोई विकल्प नहीं है। उम्मीदवार 26 अक्टूबर 2022 तक HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए, आवेदकों के पास मोबाइल नंबर, ई-मेल पता, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, और अन्य दस्तावेज होना आवश्यक है। उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दिए गए सीधे लिंक से अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है।

Age Limit

हरियाणा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। reserved कैटेगरी यानि SCSTPWD जाति के उमीदवारो को को अधिकतम आयु में छूट दी गयी है, जिसे उमीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन से देख सकते है।

Haryana TGT Salary 2022

Haryana TGT के पद पर निक्युत होने वाले उमीदवार को वेतन स्तर 7 पर 44900 –142400 रुपये और ग्रेड वेतन 4600 हर महीने सैलरी दी जाएगी । यह सैलरी कोई फिक्स नहीं बढ़ते गए समय के अनुसार यह बढ़ती जाएगी।

Selection Process –

उमीदवारो का चयन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर होगा। उमीदवार को लिखित परीक्षा 95 % से अधिक अंक चाहिए और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव में 5 % से अधिक अंक की जरूरत है। फाइनल लिस्ट यानि HSSC TGT Merit List में अपना नाम जुड़ने वाले उमीदवार को TGT के पद पर निक्युत किया जाएगा।

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. टीजीटी भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एचएसएससी के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं या नीचे दिए सीधे लिंक को चुने।
  2. होमपेज पर पहुंचने के, ऊपर की और दिए गए Advertisement लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर, एचएसएससी टीजीटी शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करे और इसे अछि तरह से पढ़े।
  4. ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक दिखने के बाद उस पर क्लिक करें।
  5. अब उम्मीदवार को ईमेल पते और संपर्क नंबर के साथ खुद को पंजीकृत करना होगा।
  6. उन्हें पंजीकृत ईमेल पर एक सिस्टम-जनरेटेड लॉगिन और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  7. सिस्टम-जनरेटेड लॉगिन में प्रवेश करने पर और लॉग इन करने के लिए पासवर्ड लिखना होगा।
  8. अब फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक विवरण को ध्यान से भरे जिसमे आपको अपना नाम DOB अपनी जाति का पता और अपना निवास स्थान जैसे विवरण भरने हैं।
  9. अब आवश्यक स्कैन की गई छवि, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  10. फॉर्म में किसी भी विवरण को सुधारने के लिए पूर्वावलोकन फॉर्म की जांच करें ।
  11. पूर्वावलोकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें भुगतान गेटवे मिलेगा।
  12. फीस सहित सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें ।

हरियाणा टीजीटी भर्ती 2022 notification application form और official website लिंक

सभी उमीदवारो को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को जरुर देखें। एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले और सही दंग से सबमिट करें। HSSC TGT Bharti 2022 के बारे में नवीनतम लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए रोजाना HSSC की ऑफिसियल पोर्टल पर जाते रहें।

Leave a Comment